जैपुर मीडिया फैस्ट: फोरथ- टॉक- जरनलिज़्म - तजुर्बे, सबक और अविस्मरणीय यादें
समय -दिन के 11. 30 बजे . तारीख 28 जुलाई, 2017 . स्थान राजस्थान के राजधानी शहर जैपुर का शाही- तर्ज़ का फेयरमॉन्ट होटल . होटल का बाल रूम हाल मीडिया कर्मियों , गुग्गल एंव दुसरे सोशल मीडिया हैंडलज़ की टैकनिकल टीमें और यूनिवर्स्टियों और कालेजों के मीडिया पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के साथ भरा हुआ है . मद्धम सी रौशनी में सजी हुई स्टेज पर पाँच नामवर शख्स बुलाए जाते हैंकहते हैं , " पत्रकार और मीडिया दुनिया भर के मसले डिस्कस करते हैं परन्तु अपने बारे, मीडिया बारे चर्चा और चिंतन नहीं करते परन्तु यहाँ अपने बारे, मीडिया की दशा और दिशा बारे चर्चा होगी, बहस -विचार होगी . तीन दिन देश- विदेश में से आए मीडिया करमीं अपने ही भीतर और चौगिर्दी बारे चोंच- चर्चा करेंगे .
वो पांचों मंच से उत्तर जाते हैं। जी न्यूज ग्रुप के थे ई ओ जगदीश चन्द्रा मंच पर उपस्थित होते हैं। वह इस इवेंट को एक अनूठा मीडिया फैस्टिवल करार देते हैं। चन्द शब्द रीजनल मीडिया की अहमीयत पर कहते हैं .इस के बाद एक बार मंच खाली हो जाता है.
यह संक्षिप्त वृतांत था - जैपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय मीडिया कान्फ्रेंस के उद्घाटनी सैशन का, जिस को फोरथ - टॉक- जरनलिज़्म का नाम दिया गया था . बाल- रूम के इलावा इसी होटल के अलग अलग मीटिंग और कान्फ्रेंस हालज़ में 50 से अधिक सैशन हुए . पत्तरकारी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले छोटे और लोकल / रीजनल करमियें से ले कर भारत और यूरोप तक की नामी मीडिया हस्तियों ने अपने तजुर्बे और विचार सांझे किये .एक - दूसरे के साथ गिले - शिकवे भी किये . एक दूसरे को उपदेश तथा सलाह भी दीं . मीडिया के अलग- अलग स्वरुप भाव प्रिंट, टी वी , रेडियो और डिजिटल मीडिया को दरपेश चुनौतियां और नये दिखाई दे रहे नए मुकामों पर भी विचारों के दंगल हुए .
उपस्थित वक्ताओं और विशेषयज्ञ में से कुछ चुनिंदे नाम इस तरह थे - अरुण शौरी, बरखा दत्त, शेखर गुप्ता, क्रिस्टीना लैंब ( यू. के.), कलपेश यागनिक, दिलीप चेरियन, निक्क डेविस ( यू. के), ईयाज़ मेमन, जगदीश चन्द्रा , सतीश जैकब, प्रेरणा साहनी, राहुल देव, हरिवंश, पीयूष मिश्रा और सुमित व्यास .
मीडिया और अलटरा- माडरन सॉफ्टवेयर टैकनॉलॉजी एंव सोशल मीडिया हैंडलज़ डी आपसी सुमेल के उदेश्य से गुग्गल, यू ट्यूब और टविटर की वरकशापें और खोज- प्रस्तुतीकरण इस मीडिया फैस्ट का अति महत्वपूर्ण फीचर बन कर सहमने आए .
टॉकजरनलिज़्म, मीडिया करमियें की तरफ से खड़ी की गई एक संस्था है . अविनाश कल्ला और जमील ख़ान इस के संस्थापक हैं . इस से पहले वह तीन ऐसे ही मीडिया इवेंट करवा चुके ने .ये वाला चौथा था इसी लिए इसको फोर्थ टॉकजरनलिज़्म का नाम दिया गया।
मुझे भी इस मीडिया फैस्ट का हिस्सा बनने और डिजिटल न्यूज मीडिया तथा एक रीजनल मीडिया वैंचर के तौर पर बाबूशाही डाट काम के तजुर्बे शेयर करने का मौका मिला . यह भी दिलचस्प सुमेल था कि 28 जुलाई को मेरे सैशन में ही डिजिटल मीडिया का तजुर्बा सांझा करने वाले दो मीडिया करमीं नॉर्थ- ईस्ट के आसाम प्रान्त से थे . असाम के एक बहुत रिमोट इक्षेत्र से डिजिटल टूलज़ को न्यूज मीडिया के तौर पर इस्तेमाल कर रहे उत्तम पेगू और मनोरंजन पेगू नाम के वह दोनें प्रोफेशनल भी हैं और एक्टिविस्ट हैं .
ख़ैर, टॉक जरनलिज़्म में सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ था . आपने तजुर्बे और कुछ चुनिंदा घटनाओं को किश्तों में लिखित रूप में शेयर करने का इरादा है . को बारी बारी सांझा करन का इरादा है .
सब से पहले इस का यह विशिष्ट पक्ष का ज़िक्र करना बनता है कि किसी भी मंत्री - संतरी , राजनीतिज्ञ या किसी पारंपरिक वी आई पी को नहीं बुलाया गया . इस इवेंट को केवल मीडिया कर्मियों ,टैकनॉलॉजी प्रोफेशनलों , लेखकों, कलाकारों, प्रकाशकों और पत्रकारिता या मास कम्यूनिकेशन के पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले शैक्षिक संस्थानों अधियापको तथा विद्यार्थियों की आपसी विचार- चर्चा और आदान- प्रदान तक ही सीमित रखा गया .
इवेंट स्पांसरों भी सरकार या राजनीतिज्ञ नहीं दिखाई दिए बल्कि इस में कॉर्पोरेट, पेशावर, अकादमिक और ओर ग़ैर- सरकारी अदारे और ज्यादा थे .
दूसरा अहम पक्ष यह था कि इस में पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के साथ जुड़े नौजवान लड़के- लड़कियों की शिरकत बहुत सक्रिय और प्रमुख थी . लगभग सभी सैशनज़ में ही स्टूडैंट्स की तरफ से वक्ताओं और विशेषज्ञों को हर तरह के सवाल बिना किसी हिचकिचाहट से पूछे जाते रहे। मीडिया कान्फ्रेंस के लिए काम कर रहे बहुसंख्यक वालंटियर भी पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी ही थे .
( बाकी अगली बार)
2 अगस्त, 2017
-
बलजीत बल्ली, संपादक बाबूशाही डाट काम
tirshinazar@gmail.com
+91-9915177722
Disclaimer : The opinions expressed within this article are the personal opinions of the writer/author. The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media. Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media does not assume any responsibility or liability for the same.