स्टार प्लस पे आमिर खान का शो देखा तो एक पत्रकार की टिप्पणी बहुत मजेदार थी.कहने लगा ,\"लगता है आमिर को पंजाब तो आना ही होगा ,ऐसे मुद्दे वोह लेगा तो पंजाब तो उसके शो में पंजाब तो छाया ही रहेगा.\" मैं भी सोचने लगा . और ऐसे कौन से मुद्दे हो सकते है उसके शो में.नशीली दवाओं का फैलता ज़हिर.पंजाब के 60 -70 नौजवान नशा-पीड़ित हैं .66 फीसदी स्कूली बचे गुटका खाते हैं. देश में पकड़े जा रहे अवैध नशीले पदार्थों में 60 फीसदी पंजाब से . अगर शराब से उजड़ते परिवार- लिए तो भी.पंजाब की आबादी 2 .75 करोड़ और शराब कि खपत 31 करोड़ बोतल.सी ऐ जी रिपोर्ट के अनुसार 2005 से 2010 तक शराब की खपत 59 % बढ़ी. कैंसर का प्रकोप-मालवा के हर तीसरा परिवार कैंसर पीड़ित . किसानों की ख़ुदकुशी-इतनी ज़यादा कि अभी तक गिनती भी नहीं हुई .स्कूल शिक्षा में ड्रॉप आउट रेट-बिहार से भी अधिक. उच्च शिक्षा में 48 से 60 फीसदी और प्राइमरी में 23 से 25 फीसदी.
आगे चलें. खुल्हे आसमान में पड़े अनाज की बर्बादी,ट्रेवल एजंटों की धोखाधड़ी के शिकार नौजवान,शादी के मामले में एन आर आइज़ का फ्रॉड और छोड़ी गई पत्नियां ,फर्जी पुलिस मुकाबले और लापता लोगों लम्बी फ्रेहिस्त .आंकड़े बताते हैं ,इनमे से कोई भी मुद्दा आमिर लेंगे तो पंजाब बीच में आयेगा ही. अगर आमिर ने सडक हादसे और इनमें लोगों की हो रही मौतों का मुददा लिया तो भी पंजाब का ज़िक्र करना ही पड़ेगा .हर वर्ष 3500 लोग सडक हादसों में जान खो बैठते हैं.रोजाना औसतन 18 से 20 सडक हादसे और 9 लोगों की मौत. इस क्षेत्र में हरयाणा भी काफी आगे है.और लो .अगर लोगों के खून के प्यासे हुए आवारा कुत्तों की समस्या भी ली तो भी पंजाब और चंडीगढ़ को ही मिसाल बनाना होगा. 2011 में डाग बाईट के 16000 केस दर्ज़न से ज़यादा मौतें .चंडीगढ़ की ताज़ा रिपोर्ट गत वर्ष में डाग बाईट से 13 मौतें और रोजाना औसतन 10 बाईट केस बताती है.अगर आमिर आनर किल्लिन्ग्ज़ को शो का विषय बनायेंगे तो फिर हरयाणा आगे होगा और पंजाब उसके पीछे .मुद्दा भ्रूण हत्या में तो पंजाब और हरयाणा दोनों की चर्चा होनी ही थी जो आमिर ने की .
अब सोशल मीडिया से चलेगा राज-काज
कनाडा की अल्बर्टा स्टेट से आई खबर बहुत मजेदार है .वहां के प्रेमीएर अलिसन रेडफोर्ड ने अपने मंत्री मंडल की सूची केवल ट्विट्टर पे ही लोगों के लिए नशर की .डेढ़ वजे शपथ समारोह था .पूरे एक वजे रेडफोर्ड ने अपनी सरकारी ट्विट्टर साईट पे मंत्रींगन की सूची जारी की .विभागों की बाँट का बिओरा भी साथ ही था . वहां भी पहली बार ऐसा हुआ .संकेत स्पष्ट हैं.कनाडा हो या भारत -भविष्य में राज -काज भी सोशल मीडिया से चलेगा .पंजाबिओं के लिए खुशखबर यह है की रेडफोर्ड की इस ट्विट्टर लिस्ट में पगड़ीधारी पंजाबी विधायक मनमीत सिंह भुल्लर का नाम भी है.अमृतसर के सुधार राजपूतां गाँव के मनमीत भुल्लर दूसरी बार सर्विस कनाडा मंत्री बने हैं .
tirshinazar@gmail.com
Info@babushahi.com
9915177722
Dainik Bhaskar,Chandigarh.11-05-12
-
by Baljit Balli in Dainik Bhaskar.11-05-12,
Disclaimer : The opinions expressed within this article are the personal opinions of the writer/author. The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media. Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media does not assume any responsibility or liability for the same.