आंदोलनरत अन्ना हजारे और सिविल सोसाइटी ने जनलोकपाल बिल के अलावा सरकारी तंत्र को जवाबदेह बनाने के लिए एक सिटिजन चार्टर बनाने की मांग भी रखी है। इसके मुताबक हरेक नागरिक को जनसेवाएं निश्चित समय पर देने का कानूनी प्रावधान होगा। रामलीला मैदान में मंच से किरण बेदी और कुछ अन्य लोगों ने बिहार में लागू किए गए राइट टु सर्विस एक्ट की चर्चा एक मॉडल के रूप में की गई, लेकिन पंजाब के राइट टु सर्विस एक्ट का कहीं जिक्र तक नहीं हुआ, जबकि यहां लागू किए गए एक्ट में 67 सेवाएं शामिल की गई हैं। पंजाब में तो हल्फिया बयान भी बंद कर दिए गए हैं। एक्ट को लागू करने के लिए एक कमीशन भी बनाया गया है। सवाल उठता है कि बादल सरकार या इन सुधारों के जोरदार वकालत करने वाले उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का पीआर सिस्टम इतना कमजोर है कि राजधानी में किसी को इसकी सुचना तक नहीं है।
ऊषा आर शर्मा की भूमिका पर चर्चापंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार चार आईएएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसमें दो महिला अधिकारी हैं। इनमें से उषा आर शर्मा को अतिरिक्त मुख्य चनाव अधिकारी का चार्ज देना अफसरशाही गलिआरों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तो ये कि जब 2002 के अकाली-भाजपा गठबंधन की हार हुई तब भी उषा आर शर्मा इसी पद पर थीं। दूसरा यह कि उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने कुछ खास लोगों से बात करते हुए उनकी नियुक्ति पर नाराजगी जाहिर की थी। दरअसल जब मुख्यमंत्री ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी तो तो सुखबीर बादल को पता ही नहीं चला। शर्मा की नियुक्ति पर मीडिया वाले जरूर खुश हुए, क्योंकि शर्मा एक प्रभावी अफसर होने के साथ- साथ अच्छी कवित्री भी हंै।
सिर्फ ट्रैवल एजेंट ही दोषी क्यों?चंडीगढ़ पुलिस कुछ दिनों से ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कुछ लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. लेकिन अफसोस इस बात का है कि यह कार्रवाई एकतरफी है। कुछ एक मामलों को छोड़ दें तो बड़ी गिनती के केस ऐसे ही होते हैं, जिसमें विदेश जाने वाले को पता होता है कि वह गैरकानूनी तरीके से बाहर जाने के लिए ही पैसे दे रहा है। अगर वह सही सलामत पहुंच गया तो ठीक, वरना एजेंट के खिलाफ खिलाफ। दो पार्टियों ने कानून को धोखा देने के लिए डील की और जब विवाद हुआ तो कसूरवार सिर्फ एजेंट। शिकायत करने वाला साफ बच जाता है। इस तरह की ठगी तभी कम होगी, जब दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
राय देने के लिए हमें लिखें- tirshinazar@gmail.com
-
TIRCHHI NAZAR BY BALJIT BALLI(BHASKAR ,CHANDIGARH,AUG.26-08-11,
Disclaimer : The opinions expressed within this article are the personal opinions of the writer/author. The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media. Babushahi.com or Tirchhi Nazar Media does not assume any responsibility or liability for the same.